गुड़िया रानी | Daughters Day 25 September | बेटियां बोझ नहीं | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ | Gudiya Rani
मीठी-मीठी बोली से वो
है सबका मन बहलाती
नन्हीं-नन्हीं गुड़िया रानी
थोड़ी मन्द-मन्द मुस्काती।
गुड़िया रानी जहां जाती
खूब खेलती और खेलाती
हर कोई उसको प्यार करे
जब गोद में किसी के जाती।
थकना उसे गंवारा नहीं बस
घुटनों के बल चलती रहती
चीज लगे प्यारी जो सबसे
इशारों में ही है मांगा करती।
ना फिक्र है ना कोई चिन्ता,
ग़म से रहती वो कोसों दूर
प्यार उसे जब कोई करता
चेहरा खिल जाता भरपूर।
मैं नहीं कहता कहते लोग
गुड़िया रानी बड़ी सयानी
‘दीप’ लक्ष्मी घर भर देती
जिस घर बन के जाती रानी।
-दीपक कुमार ‘दीप’ (Deepak kumar ‘deep’)
गुड़िया रानी
राष्ट्रीय बालिका दिवस बेटियों के लिए बेहद भावुक पल होता है, जिसके माध्यम से देश की बेटियों के उत्थान के लिए एवं उन्हें समाज में आत्म बल प्रदान करने एवं हमेशा उनका गौरव बढ़ाने के लिए याद किया जाने वाला ऐतिहासिक दिन होता है। जिसका मूल उद्देश्य यही है कि बेटियां बोझ नहीं होतीं और जो ऐसा सोचते हैं, उनकी सड़ी हुई सोच कभी भी बदली नहीं जा सकती। ऐसे लोगों को अपनी ज़िन्दगी से 100 फ़ीट दूर रखकर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसे नारों को ज़मीन पर उतारना, जीवन का लक्ष्य बनना चाहिए। जो कि आज के वक़्त में दिखाई भी दे रहा है।
TRANSLATION INTO ENGLISH LANGUAGE
Gudiya Rani | Daughters Day 25 September | Daughters are not a burden | Beti Bachao Beti Padhao | Gudiya Rani
With her sweet words
She entertains everyone
The little Gudiya Rani
Smiles a little.
Wherever Gudiya Rani goes
She plays and makes others play
Everyone loves her
When she goes in someone’s lap.
She can’t stand getting tired
She just keeps walking on her knees
She asks for things that she finds cute
Through gestures only.
She has no worries, no concerns,
She stays miles away from sorrow
When someone loves her
Her face lights up completely.
I don’t say it, people say it
Gudiya Rani is very wise
‘Deep’ Lakshmi fills the house
She goes to as a queen.
Gudiya Rani
National Girl Child Day is a very emotional moment for daughters, through which it is a historical day to be remembered for the upliftment of the daughters of the country and to provide them self-confidence in the society and to always increase their pride. The basic objective of which is that daughters are not a burden and those who think so, their rotten thinking can never be changed. Keeping such people 100 feet away from your life, implementing slogans like ‘Beti Bachao Beti Padhao’ should become the goal of life. Which is also visible in today’s time.
-प्रिय पाठकों से निवेदन
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।
आप इसे भी देख सकते हैं-
अटल बिहारी वाजपेयी जी पर कविता
ओकायो की दृढ़ इच्छा शक्ति की सच्ची कहानी
ज्ञान-विज्ञान प्रश्नोत्तरी | CHAPTER-3
छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता
5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता
Average Rating