Last updated on January 14th, 2025 at 12:58 pm
कुहू कुहू करती कोयल | Koyal Kavita | Best Koyal Poem 2025
कुहू कुहू करती कोयल
गीत मधुर ये गाती
अपनी सुरीली आवाज़ से
सबके मन भा जाती
सुन के बोली कोयल की
घर बनते मीठे पकवान
सबको ये लगती प्यारी
सब करते उसका सम्मान
नहीं लगते पैसे कोई
मीठे बोल बोलने को
कोयल हमें यही सिखाती
बोलने से पहले तोलने को
सबसे प्यारी पक्षी कोयल
जहां कहीं भी जाती है
मन झूमने लगता है
‘दीप’ प्रेम जब बरसाती है
-दीपक कुमार ‘दीप'(Deepak Kumar ‘deep’)
कोयल
अक्सर लोग जब कोई ऐसी आवाज़ सुनते हैं जो हमारे कानों में शहद घोल देती हैं, कानों से सीधा ह्रदय के रास्ते से हो कर दिल में उतर जाता है तो, कोई भी कह उठता है, आपकी आवाज़ तो कोयल जैसी है, आप बहुत मीठा बोलते हैं, मीठा बोलती हैं, आप बहुत मीठा गाते हैं, वगैरह वगैरह। हम उस आवाज़ की उपमा एक पक्षी ने नाम पर देते हैं जिसे सारी दुनिया कोयल के नाम से जानती है। अंग्रेजी में इस पक्षी को cuckoo कहते हैं।
कौए और कोयल में शारीरिक बनावट लगभग एक ही जैसी लगती है, किन्तु इन दोनों में एक जो सबसे बड़ा अन्तर है वो है आवाज़, जी हाँ जहाँ एक ओर कौआ अपनी कर्कश आवाज़ से हर किसी के द्वारा दुत्कारा जाता है, भगाया जाता है, वहीं दूसरी तरफ़ कोयल पक्षी अपनी सुमधुर आवाज़ से समस्त जीवों और मानवजन का प्यारा बन जाता है. यूँ तो देखने में तो एक ही जैसे लगते हैं, फिर भी कौआ जहाँ लाख कोशिशों के बाद भी लोगों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाता और कोयल अपनी आवाज़ से सबका प्रिय बन जाता है. यहाँ एक बात सीखने वाली है और वो यह है कि मीठी बोली हर किसी को अच्छी लगती है, कड़वी बोली किसी को अच्छी नहीं लगती, बेशक व्यक्ति जितना भी प्रभावशाली व्यक्तित्व वाला हो, दौलत वाला हो, रुतबे वाला हो, ऐसा व्यक्ति हर जगह अपने धन दौलत का प्रदर्शन करके भी लोगों के दिलों में वो स्थान नहीं बना पाता, जो एक साधारण से दिखने वाला व्यक्ति जिसके पास कुछ हो या ना हो वो अपनी मीठी बोली से मीठी वाणी से सबका मन मोह लेता है, सभी के दिलों में अपना स्थान बना लेता है. लोग सदैव अच्छी यादों को अच्छे से सम्भाल कर रखना पसंद करते हैं. हमें भी कोयल पक्षी ही बनने का प्रयास करना चाहिए।
-प्रिय पाठकों से निवेदन
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।
Translation Into English Language
The cuckoo cuckoos cuckoos | Koyal poem | Best Koyal poem 2025
The cuckoo makes a sound
It sings sweet songs
With its melodious voice
Everyone is pleased
Listening to the cuckoo’s voice
Sweet dishes are made at home
Everyone loves it
Everyone respects it
It doesn’t cost any money to speak sweet words
This is what the cuckoo teaches us
To weigh before speaking
The most beloved bird is the cuckoo
Wherever it goes
The heart starts dancing
When ‘Deep’ showers love
KOYAL
Often when people hear a voice that melts honey in our ears, that goes straight from the ears to the heart, then someone might say, your voice is like that of a cuckoo, you speak very sweetly, you speak sweetly, you sing very sweetly, etc. We compare that voice to the name of a bird that the whole world knows as the cuckoo. In English, this bird is called cuckoo.
The physical structure of a crow and a cuckoo looks almost the same, but the biggest difference between the two is their voice. Yes, on one hand, the crow is rebuked and chased away by everyone because of its harsh voice, while on the other hand, the cuckoo bird becomes the darling of all creatures and humans because of its sweet voice. Though they look the same, yet the crow is unable to make a place in people’s hearts even after a million attempts, while the cuckoo becomes everyone’s favourite because of its voice. There is one thing to learn here and that is that everyone likes sweet speech, no one likes bitter speech. No matter how influential a person is, how rich or influential he is, such a person is unable to make that place in people’s hearts even after flaunting his wealth everywhere, which an ordinary looking person who may or may not have anything, charms everyone with his sweet speech and sweet words, makes his place in everyone’s hearts. People always like to preserve good memories well. We should also try to become like the cuckoo bird.
-Request to dear readers
How did you like this poem of mine, please tell me by commenting, you must also share it with your friends and relatives, your suggestions are welcome. Your comments will give me a chance to write better and do better. An artist, writer, poet, creator wishes that people appreciate his work and he can share his creation with as many people as possible.
आप इसे भी देख सकते हैं-
अटल बिहारी वाजपेयी जी पर कविता
ओकायो की दृढ़ इच्छा शक्ति की सच्ची कहानी
ज्ञान-विज्ञान प्रश्नोत्तरी | CHAPTER-3
छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता
5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता
Average Rating