किसान इस देश का गौरव हैं | Kisan Diwas | National Farmers Day 2025 | Best Kisan Kavita

आधे पेट खाना खा कर भी
परिवार हमारा भूखों मरता है
दिन-रात आँसूओं को पी कर
बिना थके परिश्रम करता है
मौसम का जुल्म सहकर भी
ये डरते नहीं हँसते रहते हैं
कर्ज चुकाने की आस लिए
रोज़ कई यत्न करते रहते हैं
हर ओर संकट ही संकट है
सूद ब्याज पर ब्याज बढ़ता है
भूख ग़रीबी परेशानियों का
दिन-प्रतिदिन पारा चढ़ता है
हमारे लिए तो चारों तरफ ही
पहाड़ कुँआ व गहरी खाई है
जाएं तो जाएं कहाँ हमारा तो
वर्तमान भविष्य दुःखदाई है
मेवा बादाम काजू केसर सब्जी
चावल अनाज कहाँ से खाओगे
किसानों का सम्मान करो वर्ना
पैसे हों तो भी भूखों मर जाओगे
किसान इस देश का गौरव हैं
किसान हैं तो खुशियां अपार हैं
किसानों से है सारी अर्थव्यवस्था
‘दीप’ किसानों से बेड़ा पार है
-दीपक कुमार ‘दीप’ (Deepak kumar ‘deep’)
किसान
किसान धरती पर वो शख्सियत है जो कृषि कार्य करता है, खेती करता है अनाज उगाता है, फल सब्ज़ियां उगाता है जिससे व्यक्ति की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। हमारे चारों तरफ जो भी कुछ नज़र आ रहा है, उसमें किसी ना किसी कार्य में किसानों का योगदान दिखाई देता है। वह समाज और देश की रीढ़ की हड्डी है, जिसकी भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका है। भारतीय समाज में किसान का स्थान अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि कृषि केवल आर्थिक गतिविधि नहीं है, बल्कि यह समस्त विकास कार्यों के साथ साथ जीवन का भी आधार है।
किसान क्या है?
भारत में किसानों के दो अलग अलग वर्ग हैं जिसमें एक बड़ा वर्ग जिसके पास अत्यधिक भूमि है जो अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग करके ज्यादा उत्पादन करते हैं और मुनाफा कमाते हैं तो दूसरी तरफ छोटे और सीमांत किसानो का है, जिनके पास सीमित भूमि है और वे अपनी उसी भूमि पर उत्पादन कर मुनाफा कमाते हैं।
किसान सिर्फ अनाजों का ही उत्पादन नहीं करते, ये विविध प्रकार के कृषि कार्य करते हैं जैसे कि अनाज, फल, सब्जियां, फूल, और अन्य कृषि उत्पादों का उत्पादन। इसके अतिरिक्त, पशुपालन, डेयरी, और मछली पालन जैसे कार्य भी किसानों द्वारा किए जाते हैं। उनकी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है हमारी थाली में अन्न है और हमारा पेट भर रहा है। इसके अतिरिक्त हमारे पास भोजन के अलावा और अन्य आवश्यक वस्त्र वस्तुएं होती हैं।
किसान की भूमिका
किसान सिर्फ अपने व्यक्तिगत लाभ या आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ही खेती नहीं करता, अनाज का उत्पादन नहीं करता, बल्कि वह समाज की हर जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करता है। फिर चाहे वो किसी भी वर्ग, धर्म या जाति से हो। उसके द्वारा उत्पादित अनाज, फल, और सब्जियां न केवल स्थानीय बाजारों में बिकती हैं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी भेजी जाती हैं। कृषि क्षेत्र में कार्य से सिर्फ किसानों को ही लाभ नहीं मिलता बल्कि कई लोगों को मिलता है, जिससे लाखों लोग अपनी आजीविका कमा पाते हैं।
Translation Into English Language
Farmers are the pride of this country | Kisan Diwas | National Farmers Day 2025 | Best Kisan Kavita
Even after eating half a stomach,
Our family dies of hunger
Day and night drinking tears
They work tirelessly without getting tired
Even after bearing the cruelty of the weather
They are not afraid and keep laughing
With the hope of repaying the loan
There is crisis everywhere
Interest on interest increases
The mercury of hunger, poverty and troubles
rises day by day
For us there are mountains, wells and deep ditches all around
Where should we go, our present future is painful
Where will you get dry fruits, almonds, cashews, saffron, vegetables, rice and grains from
Respect the farmers, otherwise
Even if you have money, you will die of hunger
Farmers are the pride of this country
If there are farmers, happiness is boundless
The entire economy is based on farmers
‘Deep’, the boat is saved by farmers
Kisan
A farmer is a person on earth who does agriculture work, cultivates, grows grains, grows fruits and vegetables so that the needs of the person can be fulfilled. Whatever we see around us, the contribution of farmers is visible in some work or the other. He is the backbone of the society and the country, which has an important role in the Indian economy. The place of the farmer in Indian society is very important, because agriculture is not only an economic activity, but it is the basis of all development work as well as life.
What is a farmer?
There are two different classes of farmers in India, in which a large class has a lot of land, who produce more by using modern machines and earn profit, on the other hand there is a class of small and marginal farmers, who have limited land and they produce on their same land and earn profit.
Farmers do not only produce grains, they do various types of agricultural work such as production of grains, fruits, vegetables, flowers, and other agricultural products. Apart from this, works like animal husbandry, dairy, and fish farming are also done by farmers. It is the result of their hard work and dedication that we have food in our plate and our stomach is getting filled. Apart from this, we have other essential clothing items apart from food.
Role of the farmer
The farmer does not do farming and produce grains only to fulfill his personal benefits or requirements, but he works to fulfill every need of the society. Be it any class, religion or caste. The grains, fruits, and vegetables produced by him are not only sold in local markets, but are also sent to national and international markets. Working in the agricultural sector not only benefits the farmers but also many people, due to which millions of people are able to earn their livelihood.
-प्रिय पाठकों से निवेदन
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।
-Request to dear readers
How did you like this poem of mine, please tell me by commenting, you must also share it with your friends and relatives, your suggestions are welcome. Your comments will give me a chance to write better and do better. An artist, writer, poet, creator wishes that people appreciate his work and he can share his creation with as many people as possible.
आप इसे भी देख सकते हैं-
अटल बिहारी वाजपेयी जी पर कविता
ओकायो की दृढ़ इच्छा शक्ति की सच्ची कहानी
ज्ञान-विज्ञान प्रश्नोत्तरी | CHAPTER-3
छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता
5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता
Average Rating