हिन्दी हिन्द की आन है | Hindi Diwas 14 September | हिन्दी दिवस पर कविता | Hindi Day
हिन्दी हिन्द की आन है
गर्व हमें है हिन्दी पर।
है भाषा ये सरल बड़ी
इसकी अलग पहचान है।
हिन्दी हिन्द का गहना है
इसे सजायें और संवारें।
दुनिया के कोने-कोने में
आओ इसको और निखारें।
हिन्दी से हैं हम और
हिन्दी से है हिन्दुस्तान।
हिन्दी मेरी हिम्मत है
इस पर वारूं तन मन प्राण।
ज्ञान हो हर भाषा का,
ये उत्तम बात है।
पर मातृभाषा को पीछे
रखना ये विश्वासघात है।
हिन्दवासी हिन्दी अपनायें,
हिन्दी हो हर घर-घर में।
उन्नत होगा भारत ‘दीप’,
जीवन के हर सफर में।
-दीपक कुमार ‘दीप’ (Deepak kumar ‘deep’)
हिन्दी हिन्द की आन है
हिन्दी हिन्द की आन है, हिन्दी भाषा बोलने, लिखने और पढ़ने में शर्म करने वाले लोग ये अच्छी तरह समझ लें, हिन्दी भाषा भारत देश की आत्मा है भारत मातृभाषा है, इसे गर्व से अपनाइये इस भाषा पर फ़ख़्र कीजिये, हिन्दी हिन्द की आन है, ये सदैव हमें अहसास होना ही चाहिए।
-प्रिय पाठकों से निवेदन
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।
आप इसे भी देख सकते हैं-
अटल बिहारी वाजपेयी जी पर कविता
ओकायो की दृढ़ इच्छा शक्ति की सच्ची कहानी
ज्ञान-विज्ञान प्रश्नोत्तरी | CHAPTER-3
छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता
5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता
TRANSLATION INTO ENGLISH LANGUAGE
Hindi is the pride of India | Hindi Diwas 14 September | Hindi Day Poem | Hindi Day
Hindi is the pride of India
We are proud of Hindi.
This language is very simple
It has a different identity.
Hindi is the jewel of India
Adorn it and beautify it.
Come to every corner of the world
And make it shine.
We are from Hindi and
India is from Hindi.
Hindi is my courage
I will sacrifice my body, mind and soul on it.
It is a good thing to have knowledge of every language.
But keeping the mother tongue behind is a betrayal.
Indians should adopt Hindi,
Hindi should be in every home.
India will progress ‘Deep’,
In every journey of life.
Hindi is the pride of India
Hindi is the pride of India, those who feel ashamed of speaking, writing and reading Hindi should understand this well, Hindi language is the soul of India, it is the mother tongue of India, adopt it with pride, be proud of this language, Hindi is the pride of India, we should always feel this.
-Request to dear readers
How did you like this poem of mine, please tell me by commenting, you must also share it with your friends and relatives, your suggestions are welcome. Your comments will give me a chance to write better and do better. An artist, writer, poet, creator wishes that people appreciate his work and he can share his creation with as many people as possible.
Average Rating