सद्भाव | Harmony | Peace | Harmony is pure love | Inspirational Poem 2025 | Ghazal | ग़ज़ल
भुला के रंजिशो को पास आया करें
बेवज़ह कोई भी ख़्याल ना लाया करें।
कारवां रुक जाए ज़िंदगी का कौन जाने
बेग़र्ज़ बेशर्त काम सभी के आया करें।
ये किसकी ख़ता है इसका ज़िक्र क्यूँ
मोती अश्कों के न हरगिज़ लुटाया करें।
ग़म की लकीरों ने सूरत बिगाड़ दी है
पैसे न लगते हर वक़्त मुस्कुराया करें।
गुरूर ने ही उजाड़े हैं हँसते खेलते घर
‘दीप’ अपने गुस्से पे लगाम लगाया करें।
-दीपक कुमार ‘दीप'(Deepak Kumar ‘deep’)
सद्भाव
सद्भाव, का अर्थ होता है अच्छे विचार, सहिष्णुता, एकता, और समाज के अन्य लोगों के साथ सौम्यता और प्रेमपूर्ण व्यवहार करना, ये सभ्य समाज की मजबूती का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। यह शब्द केवल एक शब्द मात्र नहीं है इसका भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है, क्योंकि यह केवल व्यक्तिगत संबंधों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। सद्भाव केवल एक विचार नहीं, बल्कि यह एक जीवनशैली है जो हर एक व्यक्ति को सकारात्मक और हर किसी के लिए एक कवच के समान सहायक बन कर जीवन जीने की प्रेरणा देती है।
समाज में प्रेम, सौहार्द अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए Harmony की बहुत ही व्यापक और गहरी भूमिका है। आज हर जगह देखिए सिर्फ और सिर्फ नफ़रत, कदूरत, भांति भांति के झगड़ों से समाज पूरी तरह से त्रस्त है, भय का हर ओर ऐसा वातावरण बना हुआ है, कोई भी व्यक्ति आज सुकून की सांस लेने में लगभग असमर्थ है। इसलिये आज इस शब्द की सबसे ज्यादा ज़रूरत मानवप्रेमियों को है, समाज के हर वर्ग को आज इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। सद्भाव न केवल हमारे व्यक्तिगत जीवन को समृद्ध करता है, बल्कि यह समाज ही नहीं देश-विदेश हर जगह एकजुटता, शांति और विकास की ओर हमारा मार्गदर्शन करता है।
भुला के रंजिशो को पास आया करें
आज ज़रूरत है हर किसी को अपने अपने दोषों, दूसरों की कमियों को दरकिनार कर के आपसी मेल-जोल बढ़ाने की। बिना मतलब दिमाग में कोई उल-जूलूल ख़्यालात ना बनाया करें। इससे तनाव और दूरियां बेवज़ह बढ़ती हैं, बेहतर यही होगा कि हम रिश्तों को दिल से निभाने की कोशिश करें। प्रयास अपना-अपना, एक सुनहरे रिश्तों की संभावना को जन्म देता है।
कारवां रुक जाए ज़िंदगी का कौन जाने
बेग़र्ज़ बेशर्त काम सभी के आया करें।
भाग दौड़ की इस ज़िन्दगी में साँसों का कोई भरोसा नहीं है, आज है कल किसने देखा है, कब जीवन की यात्रा ख़त्म होने का वक़्त आ जायेगा, यह ईश्वर के अलावा किसी और को पता ही नहीं है, इसलिए हम सभी की बस एक ही कोशिश यह हो अगर हम सभी बिना गरज़, बिना शर्त किसी के काम आ पाएं तो इससे अच्छी बात कुछ और हो ही नहीं सकती। इससे समाज में शांति का माहौल भी बना रहेगा और एक-दूसरे के साथ सम्मान और सहयोग से पेश आने पर एक सुन्दर मानवता से युक्त समाज का सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा।
ग़म की लकीरों ने सूरत बिगाड़ दी है
पैसे न लगते हर वक़्त मुस्कुराया करें।
चिंताओं से घिरा हुआ मनुष्य ना तो खुल कर हँस पाता है और ना ही रो पाता है, संघर्ष की संभावना और अतीत की जकड़ी हुई यादें यदि इन्सान भुला दे और खुल कर हँसे, तो उससे व्यक्ति का व्यक्तिगत जीवन सुखमय और सुरक्षित जीवन सुनिश्चित हो जाता है। सद्भाव के द्वारा ही हम अपने भीतर की अच्छाई को उजागर करते हैं और अपने व्यक्तिगत विकास के रास्ते पर अग्रसर होते हैं।
आज के परिदृश्य में हर जगह झूठे घमंड और गुरुर में जीने वाला इंसान ही नज़र आता है जिसके कारण बस्ती बस्ती ही नहीं शहर और बड़े बड़े देश भी इसकी भयानक अग्नि से बच नहीं पाए हैं।
गुरूर ने ही उजाड़े हैं हँसते खेलते घर
‘दीप’ अपने गुस्से पे लगाम लगाया करें।
आज के परिदृश्य में हर जगह झूठे घमंड और गुरुर में जीने वाला इंसान ही नज़र आता है जिसके कारण बस्ती बस्ती ही नहीं शहर और बड़े बड़े देश भी इसकी भयानक अग्नि से बच नहीं पाए हैं। व्यक्ति को चाहिए अपने गुस्से पर थोड़ी लगाम लगाएं, वर्ना मन ही तो है, कहेगा, उसे मार दो, उसका घर उजाड़ दो, उसे जान से मार दो आदि आदि।
सद्भाव उन भिन्नताओं को स्वीकार करने और सभी को समान मानने का रास्ता खोलता है। जब हम सद्भाव से एक-दूसरे के प्रति दृष्टिकोण बदलते हैं, तो यह सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है और हम सब एक परिवार के रूप में रहते हैं।
निष्कर्ष:
सद्भाव न केवल व्यक्तिगत रिश्तों को बेहतर बनाता है, बल्कि यह समाज की समग्र प्रगति के लिए भी आवश्यक है। हमें अपने जीवन में सद्भाव को अपनाना चाहिए और इसे दूसरों तक पहुंचाने का भी भागीरथ प्रयास अवश्य करना चाहिए। जब हम अपने दृष्टिकोण, व्यवहार और कार्यों में सद्भाव का पालन करते हैं, तो हम एक बेहतर और शांतिपूर्ण समाज की ओर कदम बढ़ाते हैं। सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा, संवाद, समानता, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे उपायों को अपनाना बेहद जरूरी है। यदि हम यह समझें कि हम सभी एक ही परिवार का हिस्सा हैं, तो हम समाज में शांति और एकता का वातावरण बना सकते हैं। वर्ना हर दिन हर किसी छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़े और तू तू मय मय होते रहेंगे।
TRANSLATION INTO ENGLISH LANGUAGE
Harmony | Peace | Harmony is pure love | Inspirational Poem 2025 | Ghazal | Ghazal
Forgetting the resentments, come closer
Do not bring any thought without reason.
Who knows the caravan of life may stop
Do unconditionally help everyone.
The lines of sorrow have ruined the face
It does not cost money, I should smile all the time.
Why mention whose fault it is
I should never waste pearls of tears.
Pride has destroyed the happy homes
‘Deep’, control your anger.
Harmony
Harmony means good thoughts, tolerance, unity, and behaving gently and lovingly with other people of the society, it is an important pillar of the strength of a civilized society. This word is not just a word, it has a special significance in Indian culture, because it is not limited to personal relationships, but is also very important for the entire society and nation. Harmony is not just an idea, but it is a way of life that inspires every person to live a positive life and is helpful like a shield for everyone.
Love and harmony are very important in society, for which Harmony has a very wide and deep role. Today, everywhere you look, the society is completely troubled by only and only hatred, malice, and various types of fights, there is such an atmosphere of fear everywhere that no person is almost unable to take a breath of peace today. That is why today this word is most needed by human lovers, every section of society needs it the most today. Harmony not only enriches our personal life, but it guides us towards unity, peace and development not only in society but also in the country and abroad.
“Forget the resentments and come closer”
Today, there is a need for everyone to increase mutual interaction by ignoring their own faults and the shortcomings of others. Do not create any absurd thoughts in the mind without any reason. This unnecessarily increases tension and distances, it would be better if we try to maintain relationships from the heart. Everyone’s effort gives birth to the possibility of a golden relationship.
Who knows if the caravan of life stops,
We should help everyone unconditionally and without any need.
In this fast-paced life, there is no guarantee of breaths, who knows whether today is tomorrow or not, when will the time come for the journey of life to end, no one except God knows this, so all of us should try to do just one thing, if we can help someone unconditionally and without any need, then nothing can be better than this. This will also create an atmosphere of peace in the society and by treating each other with respect and cooperation, we will get to see a beautiful scene of a society full of beautiful humanity.
Sorrow The lines of have ruined the face
It does not cost money, smile all the time.
A man surrounded by worries can neither laugh openly nor cry, if a man forgets the possibility of struggle and the memories of the past and laughs openly, then his personal life becomes happy and safe. It is through goodwill that we reveal the goodness within us and move forward on the path of our personal development.
In today’s scenario, everywhere we see people living in false pride and arrogance, due to which not only settlements but cities and big countries too have not been able to escape from its terrible fire.
Pride has destroyed happy homes
‘Deep’, control your anger.
In today’s scenario, everywhere we see people living in false pride and arrogance, due to which not only settlements but cities and big countries too have not been able to escape from its terrible fire. One should control his anger a little, otherwise the mind will say, kill him, destroy his house, kill him etc.
Harmony opens the way to accept those differences and consider everyone equal. When we change our attitude towards each other with harmony, it promotes social unity and we all live as one family.
Conclusion:
Harmony not only improves personal relationships, but it is also essential for the overall progress of society. We must adopt harmony in our lives and make every effort to spread it to others. When we follow harmony in our attitude, behavior, and actions, we move towards a better and peaceful society. To promote harmony, it is very important to adopt measures like education, dialogue, equality, and cultural exchange. If we understand that we are all part of the same family, we can create an environment of peace and unity in the society. Otherwise, every day there will be fights and arguments over small things.
-प्रिय पाठकों से निवेदन
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।
आप इसे भी देख सकते हैं-
अटल बिहारी वाजपेयी जी पर कविता
ओकायो की दृढ़ इच्छा शक्ति की सच्ची कहानी
ज्ञान-विज्ञान प्रश्नोत्तरी | CHAPTER-3
छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता
5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता
Average Rating