जल प्रदूषण पर हिन्दी कविता | Water Pollution Poem in Hindi

2 0

Last updated on November 16th, 2024 at 11:01 pm

Read Time:7 Minute, 32 Second

जल प्रदूषण | Water Pollution Poem in Hindi | जल प्रदूषण आज समस्त विश्व के लिए एक सबसे बड़ी समस्या है लोग नदियों, झीलों, महासागरों और भूजल को लगातार प्रदूषित कर रहे हैं, फिर चाहे वो औद्योगिक कारखाने हों, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कूड़े कचरे या अपशिष्ट जल का सीधे नदियों में बिना ट्रीटमेंट किये अपशिष्ट पदार्थ हो छोड़ रहे हैं, जिससे बड़े पैमाने पर प्रदूषण होता है।

Water Pollution: जल प्रदूषण के कारण मछलियों पर संकट
Water Pollution: जल प्रदूषण के कारण मछलियों पर संकट

जल से जुड़ा है आज व कल  
है ये वरदायनी अमृत है पानी
बिना जल के नहीं है जीवन
हो पौधे पत्ते जीव या प्राणी  

बह रहा है नदियों का पानी
सुखद भविष्य लिए सृष्टि का
आज गहराया है संकट इन पर
नाम ओ निशान नहीं वृष्टि का

जल प्रदूषण पर हिन्दी कविता
जल प्रदूषण पर हिन्दी कविता

कूड़ा कचरा फेंक नदियों में
दूषित मैला ज़हर बना डाला
अपने स्वार्थ की खातिर हमने
कारखाना व शहर बना डाला  

कूड़ा कूड़ेदान में फेंके हम
हरगिज़ ना फेंको इधर उधर
नहीं बुराई कोई इसमें भाई
दिखेगा सुन्दर गांव और शहर

कभी नहीं होंगी नदियां मैली  
बाढ़ आने से न घर-बार डूबेंगे
अपने क्या पराये क्या फिर
ना बच्चे माँ बाप से बिछड़ेंगे

प्लास्टिक और कचरे जहरीले
न फेंको नदियों के किनारे
अपने कर्तव्य से मुँह न मोड़ें
ये लौट आएंगे पास तुम्हारे

स्वच्छ निर्मल साफ़ पानी हैं  
‘दीप’ ज़रूरी जीने के वास्ते
चुनाव इसका स्वयं है करना
जाना हमें है कौन से रास्ते


दीपक कुमार ‘दीप’
नई दिल्ली

जल प्रदूषण पर हिन्दी कविता I water pollution poem in hindi

सारांश:

जल प्रदूषण आज समस्त विश्व के लिए एक सबसे बड़ी समस्या है लोग नदियों, झीलों, महासागरों और भूजल को लगातार प्रदूषित कर रहे हैं, फिर चाहे वो औद्योगिक कारखाने हों, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कूड़े कचरे या अपशिष्ट जल का सीधे नदियों में बिना ट्रीटमेंट किये अपशिष्ट पदार्थ हो छोड़ रहे हैं, जिससे बड़े पैमाने पर प्रदूषण होता है।

5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत 

इस बात से बिलकुल भी इन्कार नहीं किया जा सकता है कि- जल प्रदूषण से केवल पर्यावरण ही प्रभावित होता है ऐसा नहीं है, यह मानव स्वास्थ्य के लिए भी बेहद गंभीर समस्या है, प्रदूषित पीने के पानी से कई स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं, जैसे आंतों के रोग, प्रजनन संबंधी मुद्दे और तंत्रिका विकार। जल जनित रोगाणु, जैसे बैक्टीरिया और वायरस, गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं, विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों में। केवल इतना ही नहीं प्रदूषित जल से लंबे समय तक संपर्क गंभीर स्थितियों का कारण बन सकता है, जैसे कैंसर और विकासात्मक विकार। ये समस्या यहीं तक नहीं रुकी है, जल प्रदूषण का गंभीर परिणाम जलीय जीव जंतु जैसे- मछली, मगरमच्छ और भी कई अन्य जीव भी भुगत रहे हैं।

जल प्रदूषण के दुष्परिणाम
जल प्रदूषण के दुष्परिणाम

जल प्रदूषण के कारण सामाजिक व आर्थिक दुष्परिणाम भी हो रहे हैं। सामान्य जन-जीवन प्रदूषित जल, सुरक्षित पीने के पानी की उपलब्धता को कम कर देता है, जिससे नगरपालिकाओं व बड़े बड़े शहरों में बीमारियों के बढ़ने से उपचार की लागत बढ़ जाती है। मछली पकड़ने के उद्योग धंधे भी प्रभावित होते है, जिससे आजीविका और खाद्य सुरक्षा को खतरा होता है। पर्यटन उद्योग पर बुरा असर पड़ता है क्यूंकि जिन शहरों में जल प्रदूषित होते हैं, वहां के लोग प्रदूषित समुद्र तटों और मनोरंजन क्षेत्रों से बचते हैं।

जल प्रदूषण एक जटिल चुनौती है जो विश्वभर में पारिस्थितिकी तंत्र, मानव स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है। इसके कारणों और प्रभावों को समझकर, हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारे कीमती जल संसाधनों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं। सिर्फ सरकारों, उद्योगों और समुदायों को दोषी ठहराना कहाँ तक उचित है, आज कई संस्थाएं इस विषय को लेकर जागरूक हुए हैं और लगातार दूसरों को भी इस काम में आगे आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि एक बेहतर कल का निर्माण हो सके।

अब सोचने वाली बात ये है कि मात्र जल के प्रदूषित होने से कितनी चीजें जुड़ी हुई हैं, जिसका हमारे ऊपर कितना गहरा प्रभाव पड़ता है, बेहतर यही होगा कि हम सभी को इसके ऊपर विचार करना होगा।

-प्रिय पाठकों से निवेदन

आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।

आप इसे भी देख सकते हैं-

कैसे स्वस्थ रहें हम

मीकू बन्दर की सूझ बूझ

पंडित जी की कहानी

छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता

दशहरा के ऊपर हिंदी कविता

दीवाली पर हिन्दी कविता

गोवर्धन पूजा हिन्दी कविता

पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएं

वायु प्रदूषण पर हिन्दी कविता

जल प्रदूषण पर कविता

समय की ताकत

5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत

चींटी के ऊपर कविता

बसंत ऋतु पर कविता

भारत हमें जान से प्यारा

रतन टाटा पर कविता

डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता

रिश्तों की अहमियत

करवा चौथ चांद की चांदनी में

एक ज़िंदा शहर हूँ मैं

About Post Author

chaturpandit.com

दीपक कुमार 'दीप' http://chaturpandit.com वेबसाइट के ओनर हैं, पेशे से वीडियो एडिटर, कई संस्थानों में सफलतापूर्वक कार्य किया है। लगभग 20 वर्षों से कविता, कहानियों, ग़ज़लों, गीतों में काफी गहरी रूचि है। समस्त लेखन कार्य मेरे द्वारा ही लिखे गए हैं। मूल रूप से मेरा लक्ष्य, समाज में बेहतर और उच्च आदर्शों वाली शिक्षाप्रद कविता , कहानियां, लेख पहुंचाना है। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment