आया साल नया | New Year Poem 2025 | नव वर्ष पर हिन्दी कविता | न्यू ईयर | Happy New Year 2025
समय सुहाना है खुशियों का
देखो लेकर आया साल नया
तंगदिली ना हो दिलों में कभी
ऐसा हरदम हो ये साल नया
चाहे छोटा हो या कोई बड़ा हो
भरे रहें उनके भरपूर खजाने
उन्हें भी हम अपना मीत बना लें
चाहे अपने हों या हों कोई बेगाने
साल जो पिछले की थी गलती
हरगिज़ कभी ना हम दुहराएं
वचन मान कर बड़ों का अपने
जग की शोभा भी हम बन पायें
घृणा, वैर और नफरत को अब
आओ मिलजुल कर के दूर करें
प्यार की ज्योत जला के दिल में
अंधेरा हर एक मन का दूर करें
भला ही मांगे, हम भला ही सोचें
और काम भी भला का करना है
गुणों से ही हम सभी भर ले दामन
धारण ना कभी अवगुण करना है
बढ़-चढ़ कर आगे हमने सबको
सदैव काम अच्छे ही करना है
सिर्फ बोलों से ही न बात बनेगी
अब रंग अमल का ही भरना है
अमन चैन प्रेम हो इस दुनिया में
सदा लोग रहें मिलकर के सारे
‘दीप’ प्रभु की हैं ये रचना सारी
सभी हैं अपने और हैं सभी हमारे
-दीपक कुमार ‘दीप’ (Deepak kumar ‘deep’)
आया साल नया
समय सुहाना है खुशियों का
देखो लेकर आया साल नया
तंगदिली ना हो दिलों में कभी
ऐसा हरदम हो ये साल नया
आने वाला नया साल हर किसी के लिए बेहद उज्जवल और मंगल कामनाओं से युक्त करने वाला हो, जहाँ पर कोई भी ग़रीब और उसकी कभी न ख़त्म होए वाली ग़रीबी ना रहे, सभी लोग सुखी रहें। समस्त विश्व भर में रहने वाले मानव मात्र एवं प्रभु प्रेमियों को दुनिया के सभी सुख मिले। ऊपर लिखी हुई इन पंक्तियों में कहने का यही आशय है। इस अवसर पर हम सभी को ये प्रण लेना चाहिए चाहे ख़ुशी के पल हों या दुःख के पल हों, यदि मिलजुल कर बड़े प्रेम और सहजता व सजगता के साथ मनाएं तो हर दिन एक जैसा लगेगा।
New Year Poem 2025
नव वर्ष पर हम भगवान से यही प्रार्थना और कामना करें कि जितनी भी बुराई और बुरी आदतों में फंसे हुए वो सभी त्याग दें और स्वयं ऐसा जीवन जीएं जो स्वयं के लिए भी और दूसरों के लिए भी प्रेरणा का कारण बन सके। सिर्फ हैप्पी न्यू ईयर कहने से काम नहीं चलेगा। ये नूतन वर्ष हमें अपनी हर बुराई को छोड़ने के लिए संकल्पित होने का समय होता है। अच्छे और बुरे दोनों का ही निर्णय स्वयं हमारे ऊपर ही होता है।
कहीं भी कोई अप्रिय घटना ना घटे, फिर चाहे कोई आतंकवादी गतिविधि हो, या किसी की अकाल मृत्यु हो। सभी एक दूसरे की शुद्ध भावनाओं की क़द्र करते हुए और समस्त मानव मात्र के प्रति कल्याण भाव को हृदय में धारण करके नववर्ष के आगमन का दिल से स्वागत करें।
-प्रिय पाठकों से निवेदन
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।
आप इसे भी देख सकते हैं-
अटल बिहारी वाजपेयी जी पर कविता
ओकायो की दृढ़ इच्छा शक्ति की सच्ची कहानी
ज्ञान-विज्ञान प्रश्नोत्तरी | CHAPTER-3
छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता
5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता
TRANSLATION INTO ENGLISH LANGUAGE
New year has arrived | New Year Poem 2025 | Hindi poem on New Year | New Year | Happy New Year 2025
It is a pleasant time of happiness
Look, the new year has brought
Let there never be any narrow-mindedness in the hearts
May this new year always be such
Whether it is small or big
May their treasures be full
Let us make them our friends too
Whether it is our own or a stranger
Let us never repeat the mistakes made last year
By keeping the promise of elders
Let us also become the pride of our world
Let us now unite and remove hatred, enmity and enmity
By lighting the flame of love in the heart
Let us remove the darkness of every mind
Let us ask for good only, let us think good only
And we have to do good work too
Let us all fill our hearts with virtues only
Let us never have any vices
Let us all move ahead
Let us always do good work
Words alone will not work
Now we have to fill the world with action only
Let there be peace and love in this world
Always All people should live together
‘Deep’, all these are God’s creation
All are our own and all are ours
The new year has come
It is a pleasant time of happiness
Look, the new year has brought happiness
Let there never be any narrow-mindedness in the heart
May this new year always be like this
May the coming new year be very bright and full of good wishes for everyone, where there is no poor person and his never-ending poverty, may all people be happy. May all human beings and God’s lovers living all over the world get all the happiness of the world. This is the meaning of saying these lines written above. On this occasion, we all should take a pledge that whether it is a moment of happiness or a moment of sadness, if we celebrate together with great love and ease and alertness, then every day will seem the same.
New Year Poem 2025
On the New Year, let us pray and wish to God that we should give up all the evil and bad habits that we are stuck in and live such a life that can become a source of inspiration for ourselves as well as others. Just saying Happy New Year will not work. This New Year is the time for us to resolve to give up all our evil. The decision of both good and bad is ours.
No unpleasant incident should happen anywhere, be it a terrorist activity, or someone’s untimely death. Everyone should welcome the arrival of the New Year wholeheartedly by appreciating each other’s pure feelings and keeping the feeling of well-being towards all human beings in their hearts.
Average Rating