वो शख्शियत है मेरी माँ | Maa | 1st GOD On Earth | Mother’s Day | माँ पर कविता
उलझनों से निकलकर,
फिर से संभलकर
निगाहें हर रोज़ उन्हें तलाश करती हैं।
होकर दूर भी बहुत पास लगती हैं
जिसके वजूद से मेरा वज़ूद है
जिसकी दुनिया मुझ तक महदूद है
वो शख्शियत है मेरी माँ।।
वो शख्शियत है मेरी माँ।।
किस किस का ज़िक्र करूँ
किस किस की फिक्र करूँ
नही हैं मुझमें किरदार इतने
आसमां में तारे हजार जितने
इनकी सुनूँ या उसकी कहूँ
हर हाल में बस चुप हीं रहूँ
हालात का जायज़ा लेकर
अपनी मीठी मुस्कान देकर
सारे फरमान सुनाती है
मुझे लाखों में एक बताती हैं
वो शख्शियत है मेरी माँ।।
वो शख्शियत है मेरी माँ।।
चुन चुन कर जैसे इक दाना
घोसले में चिड़ियाँ लाती है
चीं चीं करती चूजों की माँ
बड़े प्रेम से आग बुझाती है
माँ की ममता में है सिमटी
एक खिलता अधूरा बचपन
फिक्र लगाव ना कम होता
उम्र सौ हो या हो पचपन
वक़्त के साथ नही बदल पाती
मेरी खुशी में अपने आँसू छिपाती
वो शख्शियत है मेरी माँ ।।
वो शख्शियत है मेरी माँ।।
अनगिनत घाव दिए हैं मैंने
ज़िन्दगी की दहलीज़ पर
लाखों बार की है नफरत
उनकी मधुर अजीज़ पर
दफ़्न कर संस्कारों को अपने
तोड़े हैं मैने उनके सारे सपने
उनके प्यार-दुलार को समझा नहीं
जो कहना था माँ से कभी कहा नहीं
फिर भी प्यार लुटाती
वो शख्शियत है मेरी माँ ।।
वो शख्शियत है मेरी माँ।।
-दीपक कुमार ‘दीप'(Deepak Kumar ‘deep’)
वो शख्शियत है मेरी माँ
इस पूरी दुनिया में माँ ही एक मात्र ऐसा शब्द है जिस पर बच्चा आँख मूंद का भरोसा करता है, अपनी हर ज़रूरत को अपने पिता के आगे कहने से पहले वो अपनी परेशानी, इच्छा दुःख ही नहीं अपितु हर चीज के लिए अपनी माँ को ही अपने भरोसे के लिए चुनता है, कि मेरी माँ मुझे तुम्हें बेहतर जानती और समझती है। ”वो शख्शियत है मेरी माँ” इस कविता को लिखते समय मेरी भी आँख भर आई थी, क्यूंकि मुझे सबसे ज्यादा प्यार करने वाली मेरी माँ मुझे छोड़कर उस लोक में चली गई हैं जहाँ से वापस कोई आता नहीं। मेरी माँ की स्मृतियां, यादें मेरे ज़हन में वैसी ही हैं जैसे रात के बाद होने वाली सुबह।
-प्रिय पाठकों से निवेदन
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।
TRANSLATE INTO ENGLISH LANGUAGE
That person is my mother | Maa | 1st GOD On Earth | Mother’s Day | Poem on mother
Coming out of the confusion,
After regaining composure
Eyes search for her every day.
Even though she is far away, she seems very close
The one whose existence is responsible for my existence
The one whose world is limited to me
That person is my mother.
Whom should I mention
Whom should I worry about
I don’t have so many characters
As many as the thousands of stars in the sky
Should I listen to her or talk to her
I just remain silent in every situation
After assessing the situation
With her sweet smile
She gives all the orders
She tells me that I am one in a million
That person is my mother.
Picking each grain
She brings it to her nest
Chipping the desires
She extinguishes the fire with great love
An incomplete childhood blossoming in the mother’s affection
The worry and attachment never diminishes
Be it a hundred years of age or fifty-five
It does not change with time
She hides her tears in my happiness
That person is my mother.
I have given countless wounds
On the threshold of life
I have hated her sweet dear a million times
By burying my values
I have broken all her dreams
I did not understand her love and affection
What I had to say to mother, I never said
Still she showers love
That person is my mother.
That personality is my mother
In this whole world, mother is the only word on which a child trusts blindly. Before telling his father about his every need, he chooses his mother for trusting not only his problems, desires, sorrows but also for everything. My mother knows me and understands me better. While writing this poem, “That personality is my mother”, my eyes also got filled with tears because my mother, who loved me the most, has left me and gone to that world from where no one comes back. The memories of my mother are in my mind like the morning after the night.
-Request to dear readers
How did you like this poem of mine, please tell me by commenting, you must also share it with your friends and relatives, your suggestions are welcome. Your comments will give me a chance to write better and do better. An artist, writer, poet, creator wishes that people appreciate his work and he can share his creation with as many people as possible.
आप इसे भी देख सकते हैं-
ओकायो की दृढ़ इच्छा शक्ति की सच्ची कहानी
ज्ञान-विज्ञान प्रश्नोत्तरी | CHAPTER-3
छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता
5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता
Average Rating