कर ले भजन प्रभु का | Spiritual Poem 2025 | भगवान की चेतावनी | Atukaant Hindi Kavita
सदियों से खामोश ये धरती
पता ढूंढ रही है इन्सानों का
काश! कहीं कोई मिल जाए
क्या शहर है ये वीरानो का?
धड़क रहें है दिल पर ओठ हैं बंद
इल्तज़ा है कुछ कहने की
अफ़सोस! सारी नाकाम कोशिश
मैं चला गया था मुर्दों के शहर में
नाम वहां गुदे हुए थे पत्थरों पर
वो बेबस थे, चिल्ला रहे थे
रो रहे थे अपनी लाचारी पर
और क़रीब जा कर सुननी चाही
उनकी चीखें उनका सपना
जाने लगा जब वहां से मैं
पुकार रही थी वो सारी लाशें मुझे
चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी
मत बनना ऐसे, जैसे थे मेरे कर्म
याद कर उन बातों को, आती मुझे अब शर्म
बनना था जब नर्म मुझे, हुआ में गर्म
अन्धविश्वासों में घिरा था मेरा अपना धर्म
जाओ जाकर बता दो उनको
मेरी तरह ही होगा उनका हाल
मैंने ना भक्ति की, ना प्रेम से कोई बात की
सिर्फ किया दिखावा, निकाला बाल के खाल की
जो बना आज का सवाल
मैंने अपना वक़्त गवांया, दुनिया को लूटने में
शरीर को सजाने में, दंगा फ़साद करने कराने में
पर बिल्कुल ध्यान न दिया
मानव जीवन को सजाने और संवारने में।
मूर्खता और पागलपन की भी हद होती है
मैंने न सिमरन ना ही प्रभु का भजन किया
बस भाग भाग कर कमाया और जी भर के भोजन किया
सिर्फ लिबास देखा, शकलों पर धोखा खाकर
हर युग में मैंने सभी को ताना मारा।
मैं भी कितना बदनसीब था
मंज़िल के मैं बिल्कुल करीब था
फिर भी दौड़ रहा था पागलों की तरह
वो वक़्त भी कैसा अजीब था।
खैर! मैं तो अपने किये की भुगत ही रहा हूँ
पर जाओ जाकर कहना उन घमंडी, अहंकारी, पापी,
दुराचारी, अनाचारी, व्याभिचारी, अत्याचारी लोगों से
क्यों कर रहा है अपने आप से गद्दारी।
कर ले तू भी अपने आप की पहचान
कौन है तू? क्या है तेरा स्थान?
मत कर मत कर इतना अभिमान
जाना पड़ेगा तुझे भी एक दिन शमशान
जग में रहेगी तेरी यादें तेरे कर्म मुताबिक
और भूल जायेंगे तुझे ऐ नादान
मुबारक है तेरा तुझे अच्छा खान पान
ग़फ़लत की नींद से जाग जा अरे ओ इंसान!
कर ले भजन प्रभु का, जीवन तेरा संवर जाएगा
फिर ये लोक क्या तेरा परलोक भी सुधर जाएगा।
-दीपक कुमार ‘दीप'(Deepak Kumar ‘deep’)
कर ले भजन प्रभु का
गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपनी पवित्र कृति श्रीरामचरितमानस में लिखा है:-
बड़े भाग मानुष तन पावा, सुर दुर्लभ सद्ग्रन्थहिं गावां
साधन धाम मोक्ष कर द्वारा, पाई न जेहि परलोक संवारा
अर्थात श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी कहते हैं कि मनुष्य का तन (शरीर) हमें बड़े भाग्य से मिलता है और यह देवताओं को भी दुर्लभ है। क्योंकि यह ऐसा साधन है जिसके माध्यम से मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है।
ईश्वर ने भगवान ने मनुष्य जन्म सिर्फ आनंद और भोग विलास करने के लिए नहीं दिया है, बल्कि इसलिए दिया है कि हम समय रहते जीवन सभी काम को सहजता से करते हुए मानव जीवन के असली लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें, तभी मनुष्य जीवन सफल हो पायेगा और इस शरीर से मुक्ति मिल पाएगी।
ऐसा तभी संभव है जब हम प्रभु का भजन करेंगे, चिंतन करेंगे, सिमरन करेंगे कोई ज़ोर ज़बरदस्ती नहीं है, जितना समय मिले उतना ही करें, पर जो भी करें दिल से करें दिखावे के लिए नहीं करें। भजन करें तो पूरी श्रद्धा से करें।
ऐसा भी मत सोचियेगा कि यदि आप प्रभु का भजन, कीर्तन नहीं करेंगे तो प्रभु आपसे नाराज़ हो जायेंगे, ऐसा बिल्कुल नहीं है, आप जो भी करेंगे वो आप अपने लिए करेंगे किसी और के लिए नहीं करेंगे। भजन, कीर्तन, सिमरन जो भी करेंगे आप स्वयं के लिए करेंगे, ये बात आप पर स्वयं ही लागू होगी। कर ले भजन प्रभु का वरना ये जीवन यूँ ही बीत जाएगा।
-प्रिय पाठकों से निवेदन
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।
आप इसे भी देख सकते हैं-
ओकायो की दृढ़ इच्छा शक्ति की सच्ची कहानी
ज्ञान-विज्ञान प्रश्नोत्तरी | CHAPTER-3
छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता
5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता
TRANSLATION INTO ENGLISH LANGUAGE
Sing the Lord’s praise | Spiritual Poem 2025 | God’s warning | Atukaant Hindi poem
Silent for centuries, this earth
Is searching for the address of humans
If only I could find someone
Is this a city of deserts?
Hearts are beating but lips are closed
Is it a request to say something
Alas! All the failed attempts
I had gone to the city of the dead
The names were carved on the stones
They were helpless, they were screaming
They were crying over their helplessness
And I wanted to go closer and listen to
Their screams, their dreams
When I started going from there
All those dead bodies were calling me
Shouting and saying
Don’t become like my deeds
Remembering those things, I feel ashamed now
When I had to become soft, I became hot
My own religion was surrounded by superstitions
Go and tell them
Their condition will be like mine
I neither did devotion, nor did I talk with love
Only pretended, made a mess of every hair
Which became today’s question
I wasted my time, in looting the world
In decorating the body, in causing riots
But did not pay any attention
In decorating and beautifying human life.
Foolishness and madness have their limits
I neither did Simran nor did Bhajan of the Lord
I just ran around and earned and ate to my heart’s content
I only saw the clothes, got deceived by the faces
I taunted everyone in every era.
I was so unlucky
I was very close to my destination
Still I was running like a madman
What a strange time that was.
Well! I am already suffering for my deeds
But go and tell those arrogant, egoistic, sinful,
Irreligious, incestuous, adulterous, cruel people
Why are you betraying yourself.
You too should identify yourself
Who are you? What is your position?
Don’t be so proud
You too will have to go to the crematorium one day
Your memories will remain in the world according to your deeds
And you will be forgotten, oh fool
Congratulations to you for having good food
Wake up from the sleep of negligence, oh human! Sing the Lord’s praise, your life will improve. Then not only this world, but your afterlife will also improve.
Sing the Lord’s Bhajan
Goswami Tulsidas ji has written in his holy work Shri Ramcharitmanas:-
It is a great fortune to get a human body, I sing songs of rare scriptures
It is a means of salvation, which I could not attain in the next world
That is, in Shri Ramcharitmanas, Goswami Tulsidas ji says that we get the human body by great fortune and it is rare even for the gods. Because it is such a means through which salvation can be attained.
God has not given human birth just for enjoyment and luxury, but so that we can achieve the real goal of human life by doing all the work of life easily in time, only then human life will be successful and we will get liberation from this body.
This is possible only when we sing the praises of the Lord, think about it, meditate, there is no compulsion, do as much time as you get, but whatever you do, do it from the heart, do not do it for show. If you sing bhajans, do it with full devotion.
Do not think that if you do not do bhajan of the lord then he will be angry with you, this is not true at all, whatever you do, you will do it for yourself and not for anyone else. Whatever bhajan-kirtan, simran you do, you will do it for yourself, this thing will apply to you automatically. Do bhajan of the lord or else this life will pass by like this.
Average Rating