बुजुर्गों की कंपकंपाती आवाज़ से | An Emotion

0 0
Read Time:7 Minute, 40 Second

बुजुर्गों की कंपकंपाती आवाज़ से
आज की पीढ़ियां हिसाब मांगती है
आजीवन अनन्त कर्तव्यों की एक
ठोस मुकम्मल किताब मांगती हैं

तौर तरीकों से लेकर हर लम्हें की
बेटे सफाईयां किस कदर दूँ तुम्हें
आज भी तेरी इस नादानी पर
जी चाहता मोतियों से भर दूँ तुम्हें

बुजुर्गों की कंपकंपाती आवाज़ से
बुजुर्गों की कंपकंपाती आवाज़ से

तेरी परवरिश में सब कुछ गंवाया
तेरा हर कदम पर साया बनकर
खड़ा रहा अटल लाखों मुसीबतों में
तेरे संग घने वृक्ष की छाया बनकर

मैं जीना चाहता हूँ तेरी कामयाबी में
नाती पोतों समेत खुशियों के संग
इनमें अपना बचपन नजर आता मुझे
मेरे माता पिता ने भरे थे जिसमें रंग

परवरिश
परवरिश

तेरी हर जिद्द को दिन रात जाग कर
मैंने बड़ी खुशी खुशी बिताया है
डर के साए से दूर तेरे आँसुओं को
मोती समझ गिरने से बचाया है

कुछ नया नहीं किया मैंने तेरे लिए
ये युगों से चली आ रही जिम्मेदारी है
कल तक तुम बच्चे थे और अब मैं हूँ
सेवा करने की तो अब तुम्हारी बारी है

सेवा करने की अब तुम्हारी बारी
सेवा करने की अब तुम्हारी बारी

जो बोओगे वो ही काटने को मिलेगा
ये कहावत नहीं बल्कि एक सच्चाई है
बेहतर जानते हैं वो कीमत सदियों से
दुःखों में छिपी होती सुखों की परछाई है

जबरदस्ती न थोपें कुछ भी अपनो को
लोग सुधरते नहीं लाख मंदिर जा कर भी
नीयत बुरी झूठे दिखावे दुनिया को जनाब
कुचल डालते अरमां सब कुछ पा कर भी

दीपक कुमार ‘दीप’

बुजुर्गों की कंपकंपाती आवाज़ से

यह पंक्ति आज न केवल समय के बदलते स्वरूप को व्यक्त करती है, बल्कि यह हमारे समाज के बदलते मूल्यों और दृष्टिकोण को भी उजागर करती है। तेजी से बदल रहे वक़्त में हम कहाँ खड़े हैं ये अपने आप में एक गंभीर विषय है, जहाँ जिम्मेदारियों से पीछे हटकर एक नई शक्ल दी जा रही है, रिश्तों की भी एक नई परिभाषा बन गई है। एक समय था जब बुजुर्गों को बड़े आदर व सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था, किन्तु आज के समय में इसकी उम्मीद करना कदाचित सही साबित नहीं होगा। अक्सर उपेक्षा और आलोचना का शिकार होते ये बुज़ुर्ग अपने आपको काफी अकेला और घुटन भरे माहौल वाला समझते हैं। अतीत के उनके अनुभव वर्तमान में उबाऊ के अलावा कुछ और नहीं लगते और उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष साधारण सी लगती है।

बुज़ुर्गों का संघर्ष और उनकी मेहनत

ये पंक्ति यह दर्शाती है कि आज की वर्तमान पीढ़ी बुजुर्गों से, जो उन्होंने जीया है, चाहे जैसे भी जीवन जीया, उसका हिसाब मांगती हैं। वे चाहते हैं कि बुजुर्ग लोग अपनी पूरी ज़िन्दगी के अनुभवों और संघर्षों को बिना किसी संकोच के हमारे समक्ष प्रस्तुत करें ताकि वे यह तय कर सकें कि आपने अपने जीवन कौन से महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। लेकिन क्या यह ठीक है? क्या यह नफरत से भरी दृष्टि और कुंठा से युक्त विचार नहीं है? क्या हम अपने बुजुर्गों के अनुभवों और उनकी परंपराओं व शिक्षाओं को एक बोझ के रूप में देखते हैं?

बुज़ुर्गों का अनुभव
बुज़ुर्गों का अनुभव

बुजुर्गों की परवरिश

माता पिता अपने बच्चे के जन्म से लेकर जब तक वो इस योग्य नहीं हो जाता कि वो अपने मूल्यों, दायित्वों और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक ना हो जाए, तब तक उसे एक अच्छी परवरिश देकर समाज में एक आदर्श जीवन जीने लायक बनाते हैं, फिर चाहे इस दौरान वो स्वयं कितने अनेकानेक कष्ट सह रहे हों, वो हर कदम पर साया बनकर, अटल खड़े होते हैं, लाखों मुसीबतों में भी, एक घने वृक्ष की छाया बनकर। ये उनका हमारे प्रति एक पिता की नि:स्वार्थ भावना और समर्पण होता है। बुजुर्गों की कंपकंपाती आवाज़ से आज हम भला और क्या मांग कर सकते हैं, कल तक जब हम सभी शिशु थे वो तो उन्होंने हमारी देखभाल की, हमें काबिल बनाया। आज उन्हें हमारी ज़रूरत है, मानते हैं कि हमारे पास काम बहुत है, फिर भी जितना वक़्त मिले हमें अपने बड़े बुज़ुर्गों को भी देना चाहिए।

बुज़ुर्गों की इच्छा

बुज़ुर्गों की एकमात्र इच्छा यही होती है, उनकी संतान उनकी बातें सुने और उनकी भावनाओं को समझ सके। उन्हें अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से थोड़ा सा वक़्त निकाल कर दे, उनके पास बैठे। यही बुजुर्गों की कंपकंपाती आवाज़ से उनकी अंतरात्मा की आवाज़ है, जो बाहर घटित होते हुए देखना चाहती है।

बुजुर्गों का नाती पोतों के प्रति प्रेम
बुजुर्गों का नाती पोतों के प्रति प्रेम

हमें यह समझने और समझाने की आवश्यकता है कि कोई भी कर्तव्य या जिम्मेदारी केवल किताबों तक ही सीमित नहीं होती, बल्कि यह एक उच्च जीवन के साथ जु़ड़ी हुई वास्तविकता है, जिसे हम सभी लोग नकार चुके हैं, उसमें प्रेम, सहनशीलता, संघर्ष और बलिदान शामिल है।

-प्रिय पाठकों से निवेदन

आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।

आप इसे भी देख सकते हैं-

छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता

दीवाली पर हिन्दी कविता

गोवर्धन पूजा हिन्दी कविता

पेड़ लगाएं पर्यावरण बचाएं

वायु प्रदूषण पर हिन्दी कविता

जल प्रदूषण पर कविता

समय की ताकत

5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत

चींटी के ऊपर कविता

बसंत ऋतु पर कविता

भारत हमें जान से प्यारा

रतन टाटा पर कविता

डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता

रिश्तों की अहमियत

करवा चौथ चांद की चांदनी में

एक ज़िन्दा शहर हूँ मैं

About Post Author

chaturpandit.com

दीपक कुमार 'दीप' http://chaturpandit.com वेबसाइट के ओनर हैं, पेशे से वीडियो एडिटर, कई संस्थानों में सफलतापूर्वक कार्य किया है। लगभग 20 वर्षों से कविता, कहानियों, ग़ज़लों, गीतों में काफी गहरी रूचि है। समस्त लेखन कार्य मेरे द्वारा ही लिखे गए हैं। मूल रूप से मेरा लक्ष्य, समाज में बेहतर और उच्च आदर्शों वाली शिक्षाप्रद कविता , कहानियां, लेख पहुंचाना है। आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment