सर्दी के दिन | Winter Season 2024 | सर्दी का मौसम पर हिन्दी कविता | Sardi Ke Din
सर्दी के दिन आए भैया, ठंडी हवाऐं बहने लगी
कहीं होती वर्षा कहीं बर्फीली चादर बिछने लगी
सूरज जा छिपा धुंध में कोहरा ओस गिरने लगी
ट्रंक में रखी स्वेटर रजाईयां बाहर निकलने लगी
चाय पकोड़े पराठे बस खाने को ही जी ललचाए
हृदयाघात ना हो जाए कहीं इससे दिल डर जाए
न नहाने को जी करे ना कहीं घूमने में जी घबराए
सर्दी में कैद हो गए घरों में कहीं ठंड ना लग जाए
बागीचों में फूलों की मौज है सर्दियों में हँसने लगे
उजली सुनहरी धूप में आँखों को चार दिखने लगे
बाज़ारों में हरी हरी पत्तेदार सब्ज़ियां बिकने लगे
खाने का स्वाद बढ़ जाए जो गरमा गर्म मिलने लगे
-दीपक कुमार ‘दीप'(Deepak Kumar ‘deep’)
सर्दी के दिन
परमात्मा ने प्रकृति की रचना ऐसी की है जहां अलग अलग मौसम हैं भिन्न भिन्न दिशाएं हैं और भी बहुत कुछ। हवाओं का रूख बदलने से मौसम भी अपने आप ही परिवर्तित हो जाता है। गर्मी, वर्षा, शीत क्रमशः साल के 12 महीने अपने आप 4 4 माह के अंतराल पर बदलते ही रहते हैं। वैसे तो सभी मौसम का अपना एक अलग ही आनंद है, इसे किसी दूसरे मौसम से पृथक करके नहीं देखा जा सकता।
सर्दी के दिन बाकि मौसमों की तुलना में इसलिए अच्छे और आनंद देने वाले होते हैं क्योंकि सर्दी के दिनों में प्रकृति का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है, जैसे गर्मी के दिनों में हमें गर्मी लगती है, तो हम ठंडे मौसम की उम्मीद करते हैं, घर में कूलर, एसी, पंखे चलाते हैं, कहीं भी आते जाते भी हम एसी (एयर कंडीशन) का सहारा अवश्य लेते हैं, किंतु जैसे ही सर्दी के दिन आते हैं हमें ठीक उल्टा करने को मिलता है। यानि सर्दी के मौसम में गर्मी के लिए हम सभी स्वेटर, जैकेट, मोजे, कम्बल ओढ़ना पसन्द करते हैं, ताकि कहीं हमें ठंडी ना लग जाए।
एक महत्वपूर्ण बात और, गर्मी के दिनों में हम सभी के पास खाने पीने की ज्यादातर चीजों से परहेज हो जाता है, ज्यादा पानी पीना पसंद करते हैं। सादा भोजन करना पसंद करते हैं, इसके विपरीत सर्दी के दिनों में हम सभी के पास खाने पीने के असंख्य और हेल्दी विकल्प होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ भी बनाता है और अधिक मात्रा होने पर बीमार भी। ठंड के मौसम में ठंडी हवाओं को छोड़कर लगभग सारी चीजें शरीर को अच्छी लगती है, जैसे धूप, गर्म खाना, गर्म पानी, चाय, कॉफी पीना वगैरह वगैरह। सर्दी के मौसम में तला, भुना चटपटी चीजें खाने को भी बहुत दिल करता है, हम इस पर कई बार अपना नियंत्रण खो देते हैं। किन्तु जब खान पान पर हम अपना नियंत्रण बनाए रखते हैं तो सर्दी का ये मौसम बहुत ही प्यारा लगने लगता है और हम स्वस्थ भी हो जाते हैं।
-प्रिय पाठकों से निवेदन
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।
TRANSLATION INTO ENGLISH LANGUAGE
Winter days | Winter Season 2024 | Hindi poem on winter season | Sardi Ke Din
Bhai, the winter days have come, cold winds have started blowing
Somewhere it is raining, somewhere a sheet of snow has started spreading
The sun has gone and hidden in the mist, the fog has started falling
The sweaters and quilts kept in the trunk have started coming out
I just feel like eating tea, pakoras and parathas
I don’t feel like having a heart attack, I am scared of this
I don’t feel like taking a bath, I am scared of roaming around
I am imprisoned in my homes in winter, I am afraid of catching cold
The flowers in the gardens are having fun, they are laughing in winter
The eyes are able to see the light in the bright golden sunlight
Green leafy vegetables have started selling in the markets
The taste of food increases if it is available hot
Sardi Ke Din
God has created nature in such a way that there are different seasons, different directions and much more. The dryness of the sea from the sea has changed for you. Summer, rain, winter respectively, the 12 months of the year remain unstable at an interval of 4 months. Although all the seasons have their own different joy, it cannot be seen separately from any other season.
Comparing the other seasons to the cold days is good and enjoyable because a different form of nature is seen in the cold days, the way we look in the summer days, we expect cold weather, there is concealer, AC, particles in the house, wherever we go we definitely take the help of AC (air conditioner), as soon as the days of look come, we get to fix it. That is, in the sea season, for the heat, we all like to wear diapers, jackets, socks, blankets, so that we are not invited to other places.
One more important thing, in summer days we all like to eat mostly alcohol and drink. We like to eat simple food, on the contrary in the days of poisoning we all have the option of eating and drinking portions and dosage, which makes the body healthy and also makes us sick in excess. In the cold season, almost all the things are good for the body, like sunlight, hot food, hot water, tea, drums. In the cold season, we also feel like eating spicy food at the bottom, we lose our control over it many times. Bad, when we maintain our control over our food, then in this season we feel very hungry and we also become healthy.
-Request to dear readers
How did you like this poem of mine, please tell me by commenting, you must also share it with your friends and relatives, your suggestions are welcome. Your comments will give me a chance to write better and do better. An artist, writer, poet, creator wishes that people appreciate his work and he can share his creation with as many people as possible.
आप इसे भी देख सकते हैं-
ओकायो की दृढ़ इच्छा शक्ति की सच्ची कहानी
ज्ञान-विज्ञान प्रश्नोत्तरी | CHAPTER-3
छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता
5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता
Average Rating