Last updated on November 29th, 2024 at 10:27 am
बच्चे प्यारे | Cute Kids | 5 Badi Baten: बच्चे स्वभाव से और उनके नटखटपन से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं, बच्चे की मीठी मुस्कान में हर कोई खो सा जाता है।
फूलों से भी कोमल होते
मुस्कुराते हुए बच्चे प्यारे
उलझन हो चाहे जितनी
भूल जाते हैं पल में सारे
भोली सूरत वाले बच्चे
भेदभाव से बिल्कुल परे
पल में रूठते हँसते हैं ये
लगते हैं सोने से भी खरे
लोभ लालच ना मन में
खोए रहते अपनेपन में
गिरते कभी संभलते हैं
बच्चे नटखट बचपन में
ज़िद्द पकड़ कर बैठ गए
तो बातें मनवा ही लेते हैं
रो रो कर करते हाल बुरा
घर ये सर पर उठा लेते हैं
बगैर बच्चे लगे घर सूना
बच्चे से है रौनक लगती
बच्चे होते हैं मन के सच्चे
जिसमें प्रभु मूरत दिखती
बच्चे प्यारे-प्यारे
अपने प्यारे स्वभाव और नटखटपन से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं, बच्चों की मीठी मुस्कान में हर कोई खो सा जाता है।
बच्चे भगवान का, ईश्वर का सबसे सुंदर वरदान एवं या यूँ कहें उपहार/सौग़ात होते हैं। वे हमारे जीवन में खुशियों के अवसर लाते हैं और परिवार को एक नई ऊर्जा से भर देते हैं। उनके मासूम से दिखने वाले चेहरों पर मुस्कान, उनकी छोटी-छोटी बातें और उनकी नटखटी हरकतें हर किसी को हमेशा सुकून देती हैं। बच्चे जीवन की ताजगी और उत्साह का प्रतीक होते हैं, जो हर कठिनाई को आसान बना देते हैं।
बच्चों का आतंरिक मन बहुत कोमल होता है। वे सरल और सच्चे होते हैं, उनके मन में कोई छल कपट धोखा जैसे शब्द नहीं होते हैं। जो कुछ भी वे कहते हैं, वही सच होता है। वे अपनी छोटी-छोटी बातों से हमें बहुत कुछ सिखाते हैं, खुश रहनातो है ही उनकी फ़ितरत में शामिल, इसके बावज़ूद छोटी-छोटी चीज़ों में आनंद खोजना और जीवन को सहजता से जीना सिखला देते हैं। उनके बिना जीवन नीरस सा लगने लगता है।
फूलों से भी कोमल होते
बच्चों की मासूमियत उनके नन्हें क़दमों के साथ-साथ उनकी शरारतों में भी झलकती है। उनके द्वारा पूछे गए सवाल बड़े बड़े लोगों को भी आश्चर्य में डाल देती है
-प्रिय पाठकों से निवेदन
आपको मेरी ये कविता कैसी लगी, कृप्या कमेंट करके ज़रूर बताएं, आप अपने दोस्तों, सगे सम्बन्धियों को भी अवश्य शेयर करें, आपके सुझाव का स्वागत है। आपके कमेंट से मुझे और बेहतर लिखने और अच्छा करने का मौका मिलेगा। एक कलाकार, लेखक, कवि, रचनाकार की यही इच्छा होती है कि लोग उसके किए कार्यों को सराहें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वो अपनी रचना शेयर कर सके।
TRANSLATION INTO ENGLISH LANGUAGE
Cute Kids | 5 Badi Baten
Cute Kids | 5 Best Things: Children attract everyone by their nature and mischievousness, everyone gets lost in the sweet smile of the child.
Smiling children are softer than flowers
No matter how much trouble they have
They forget everything in a moment
Children with innocent faces
Completely beyond discrimination
They get angry and laugh in a moment
They seem purer than gold
They have no greed in their mind
They remain lost in their own love
They fall and then recover
Children are naughty in their childhood
If they get stubborn
They make others agree to their demands
They make the house miserable by crying
The house looks desolate without children
Children add brightness
Children are true at heart
They see the image of God in them
Children are so lovely
Children attract everyone with their lovely nature and mischievousness, everyone gets lost in the sweet smile of children.
Children are the most beautiful boon and gift of God. They bring happy moments in our lives and fill the family with a new energy. The smile on their innocent looking faces, their small talks and their mischievous acts always give comfort to everyone. Children are the symbol of freshness and enthusiasm of life, which makes every difficulty easy.
The inner mind of children is very soft. They are simple and truthful, there are no words like deception, fraud in their mind. Whatever they say is the truth. They teach us a lot with their small talks, being happy is in their nature, despite this, children teach us to find happiness in small things and to live life with ease. Without them life begins to seem dull.
-दीपक कुमार ‘दीप'(Deepak Kumar ‘deep’)
-Request to dear readers
How did you like this poem of mine, please tell me by commenting, you must also share it with your friends and relatives, your suggestions are welcome. Your comments will give me a chance to write better and do better. An artist, writer, poet, creator wishes that people appreciate his work and he can share his creation with as many people as possible.
आप इसे भी देख सकते हैं-
छठ पर्व की बेला है- बेहतरीन कविता
5 बातें बढ़ा देंगी आपके लाइफ की कीमत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम पर कविता
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हिन्दी कविता
Average Rating